जबलपुरमध्य प्रदेश
मदनमहल में क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 11 लाख का ऑनलाइन सट्टा : शनि नागपाल सहित साथियों को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत होटल गुलजार के पीछे आज बुधवार को दोपहर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का फंडाफोड़ करते हुए शनि नागपाल सहित उसके साथियों को दबोच लिया। जिनके पास से करीब 11 लाख से अधिक की रकम जब्त की गई है। मामले की कार्रवाई जारी है।
सीएसपी प्रभात शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी होटल गुलजार के पीछे ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद टीम बनाकर दबिश दी गई। जहां शनि नागापाल और अन्य उसके साथियों को घेराबंदी कर दबोचा गया है। आरोपियेां के पास से बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया गया है। फिलहाल 11 लाख रुपये की रकम बताई जा रही है, लेकिन कैश की गिनती चालू है।