मझौली-संजीवनी नगर में चोरी : घर के सामने खड़ी बुलेरो कार, लाखों के जेवरात पार

जबलपुर, यशभारत। शहर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले थाना मझौली और संजीवनीनगर का है। जहां घर के सामने खड़ी बुलेरो कार और मकान से सोने-चाँदी के लाखों के जेवरात सहित नगदी 6 हजार रुपए शातिर चोरों ने पार कर दिए। पुलिस ने मामले दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार थाना मझोली में मुडिया उर्फ मुंडा नुनिया उम्र 29 वर्ष निवासी भटरिया मोहल्ला मझौली ने पुलिस को बताया कि वह मझौली निवासी हेमेन्द्र दुबे की बुलेरो गाड़ी क्रमंाक एमपी 20 बीए 5589 कभी कभी चलाता है । हेमेन्द्र दुबे के उनके परिचय वालों को लेकर यज्ञ में रात लगभग 8 बजे गया था। यज्ञ के बाद सिहोरा से रात लगभग 11 बजे छोटे चैरसिया के परिवार को लेकर मझौली छोड़कर अपने घर के सामने बुलेरो गाड़ी खड़ी करके अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था । सुवह लगभग 7 बजे उसकी पत्नी संगीता सोकर उठी तो देखी बुलोरो गाड़ी नहीं थी । बुलेरो की चाबी घर में रखी थी । उसने वाहन मालिक राजेश दुबे को फ ोन से घटना के बारे में बताया । पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
बाउंड्रीवॉल फांदकर ले उड़े जेवरात
तो वहीं दूसरी ओर थाना संजीवनीनगर में मोहन चौधरी 35 वर्ष ने पुलिस को बताया कि वह जसूसा कालोनी धनवंतरीनगर में परिवार सहित कच्चे वाले सेड में रहता है । सेड में ताला नही लगा है। रात मेें खाना खाकर सो गया था रात लगभग 1 से 4 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर बाउण्ड्रीवाल फ ांदकर आकर उसके कमरे में रखे बैग से सोने का हार, पांचाली, पेण्डल , झुमकी, कान के टाप्स चांदी की 2 जोड़ी पायल, चैन , कड़े, नगद 6 हजार रूपये चोरी कर लेे गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, शातिर चोरों को तलाश करने में जुटी है।