मझौली में बहोरीबंंद की खदान में बंधक बनाकर महिला से बलात्कार : 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने घेराबंंदी कर दबोचा
घटना से क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर। मझौली थाना अंतर्गत एक 25 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी 22 वर्षीय युवक पीडि़ता को बहला-फुसलाकर अपनी बाइक में बुधवारा थाना बहोरीबंद जिला कटनी ले गया और खदान में बनी एक टपरिया में उसके साथ दुराचार करता रहा। महिला जैसे-तैसे किसी प्रकार से पीछा छुड़ाकर अपने घर पहुंची और पति को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुराचार करने वाले आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्त में ले लिया। जिससे पूछताछ जारी है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
मझौली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि देवरी अमंगवा निवासी एक 22 वर्षीय युवक गांव की ही रहने वाली 25 वर्षीय महिला को विगत 24 मई की दोपहर में उस समय बाइक में बिठाकर ले गया जब वह अपने खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष चक्रवर्ती उसे अपने साथ बुधवारा थाना बहोरीबंद जिला कटनी में ले जाकर उसके साथ दुराचार करता रहा। गत दिवस पीडि़ता किसी प्रकार से उससे छुटकारा पाकर अपने घर पहुंचने पर उसने यह पूरी घटना पति को बताई। जिसके बाद पति ने पुलिस में आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
जंगल की ओर भाग रहा था आरोपी
घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी आज सुबह पुलिस को उसके ठिकाने की सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंची तो आरोपी ने जंगल की ओर भागने का प्रयास किया, जिसे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।
गुमशुदगी की दर्ज थी रिपोर्ट
खेत के जाने के लिए घर से निकली महिला जब शाम तक वापस नहीं आई थी तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई और उनके द्वारा रिश्तेदार एवं आसपास के गांव में तलाश की गई। इसके बावजूद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा था तो उनके द्वारा घटना के दूसरे दिन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अन्य धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।