भोपालमध्य प्रदेश

मजबूत कांग्रेस संगठन ही सुरक्षित प्रजातंत्र का आधार है : कांग्रेस के सिपाही संगठन के लिए हर कुर्बानी देने तैयार 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी डॉ चंदन यादव ने जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण की समन्वय समिति की संयुक्त बैठक ली। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आदेशानुसार जिला स्तर पर कांग्रेस संगठनों में मजबूती एवं पारदर्शिता लाने‌ की दिशा में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार संपन्न इस बैठक में संगठनात्मक तैयारीयों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिला एवं शहर कांग्रेस की समन्वय समिति की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने कहा कि मजबूत विपक्ष, मजबूत प्रजातंत्र का आधार है। लेकिन इसके पहले जब कांग्रेस संगठन मजबूत रहेगा तब ही देश में हम मजबूत पक्ष विपक्ष के रूप में प्रजातंत्र को सुरक्षित रख पाएंगे ।उन्होंने कहा कि हम संगठन को अंतिम व्यक्ति से मजबूती प्रदान करेगे। उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को होने जा रहे कांग्रेस के जिला सम्मेलन में सभी कांग्रेसजन शामिल होकर अपनी बात हम तक पहुंचाएं।

जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के कार्यालय में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण प्रभारी घनश्याम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संघर्ष के बावजूद भी व्यापक साहस है वह माननीय राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर कुर्बानी देने तैयार हैं बस आवश्यकता एक बेहतर मार्गदर्शन की है।

पीसीसी के जिला शहर कांग्रेस प्रभारी मनोज कपूर ने कहा कि हम सभी मिलकर संगठन की मजबूती के लिए हर गली- नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निष्ठावान फौज तैयार करेंगे और देश में प्रजातंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को कमजोर करने की दिशा में लगातार दुष्टता पर आमदा है। बीजेपी बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात चुनाव को देखते हुए कांग्रेस को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है। माननीय सोनिया गांधी राहुल गांधी एवं अन्य ट्रष्टियों पर झूठे आरोप पत्र दाखिल कर सत्ता के दुरूपयोग से व्यापक भय और दबाव बनाया जा रहा है। डॉ आनंद अहिरवार ने अपील सहित निवेदन किया कि आगामी 19 अप्रैल को जिला कांग्रेस सम्मेलन में सभी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, सभी कांग्रेस विंग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना हैं।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सागर नगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेताओं पर नेशनल हेराल्ड मामले में दसों साल बाद झूठे आरोप और जांच बैठाई जा रही जिसका हम सब विरोध करते है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस संगठन मंत्री एवं नगर पालिका निगम सागर के पूर्व नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई ने कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला वर्ष 2012 का है आज वर्ष 2025 में ईडी को जगाकर विपक्ष का गला दबाया जा रहा है हम सभी कांग्रेस जन एकजुट है डरने वाले नहीं है।

इस अवसर प्रदेश कांग्रेस महासचिव व टीकमगढ़ जिले की प्रभारी रेखा चौधरी, पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, पीसीसी डेलीगेट‌अशफाक भाई, मुकुल पुरोहित, अमित दुबे, सुरेंद्र सुहाने, राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी,  बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu