मकान में आग से गृहस्थी हो गई खाक

जबलपुर यश भारत। गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं घटनाओं के इसी क्रम में सोमवार की शाम गोहलपुर के चंडाल भाटा क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की मस्कट के बाद आप पर काबू पाया जा सका। आग लगने की इस घटना के संबंध में दमकल प्रभारी कुशाग्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना दी गई थी कि चंडाल भाटा क्षेत्र में एक मकान में बड़ी आग लगी है। यह जानकारी लगते ही तत्काल दमकल की दो वाहन और कर्मचारी मौके के लिए रवाना किए गए जिन्होंने मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये लेकिन आग को पूरी तरह से काबू करने में करीब 2 घंटे लग गए तब कहीं जाकर आज पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। जिस मकान में आग लगी थी वह राजेश चौधरी नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है।