मंदिर में चोरी का खुलासा : आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सारा सामान बरामद

सतना।उचेहरा के संकट मोचन हनुमान जी मंदिर में 13 मई की रात हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभिषेक वर्मा (उम्र 23 वर्ष) को हिरासत में लिया। आरोपी के पास से कुल 13,150 रुपये मूल्य का चोरी गया सामान जब्त किया गया, जिसमें दान पेटी से नकदी, चार पीतल के फूलों के घड़ियाल, एक महाआरती, फूल की थाली, लोटा और घंटा शामिल हैं।
घटना 13 मई की रात की है, जब अज्ञात चोर मंदिर के तीन ताले तोड़कर भीतर घुसा और उपरोक्त सामग्रियों की चोरी कर ली। सुबह करीब 5 बजे मंदिर के पुजारी श्याम बिहारी पांडे ने मंदिर के दरवाजे खुले देखे और तत्काल फरियादी बृज बिहारी पांडे को सूचित किया। इसके बाद थाना उचेहरा में अपराध क्रमांक 149/25, धारा 305(द), 331(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। आगे की जांच जारी है।







