मंगेतर ने युवती के साथ किया दुराचार, तोड़ दी सगाई : FIR

ग्वालियर l ग्वालियर में दुराचार का एक सनसनी केस मामला सामने आया है l जिसमें आरोपी ने सगाई के बाद घुमाने के बहाने युवती को होटल ले गया। यहां उसका शोषण किया और लगातार इसके बाद युवती का शोषण करता रहा। अब उसने सगाई तोड़ दी। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी की है।
बताया जा रहा है कि सगाई तोड़े जाने के बाद पीड़ित युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी निवासी 21 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि उसकी सगाई 1 जुलाई 2024 को तय हुई थी। सगाई होने के बाद उनके बीच बातचीत होने लगी। अगस्त माह में आरोपी का कॉल आया और साथ घूमने चलने को कहा। युवती ने अपनी मां को बताया तो मां ने परमिशन दे दी। तानसेन होटल में लेकर पहुंचा। यहां पर उसका एक रूम बुक था। कमरे में पहुंचते ही वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब युवती ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने इमोशनल ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद वह उसे नाका चंद्रवदनी छोड़कर चला गया।