भोपाल हर्राखेड़ा सहकारी समिति में खाद वितरण में गड़बड़ी: 50 की जगह केवल 48.800 किलो खाद ही

भोपाल (बैरसिया)।
बैरसिया तहसील के अंतर्गत हर्राखेड़ा सहकारी समिति में किसानों के साथ खाद वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्राम कोल्हूखेड़ी सड़क के किसान जसवंत सिंह दांगी ने आरोप लगाया है कि किसानों को 50 किलो के स्थान पर केवल 48.800 किलो खाद ही दी जा रही है, जबकि भुगतान पूरे 50 किलो का लिया जा रहा है।
जसवंत सिंह दांगी ने समिति से प्राप्त खाद की खुद तौलकर यह भेद उजागर किया और बताया कि प्रत्येक बैग में औसतन 1.2 किलो खाद की कमी पाई गई है। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के अन्य किसान भी इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं और समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
किसानों की मांग:
किसानों का कहना है कि या तो उन्हें पूरी मात्रा में खाद दी जाए या फिर उनके पैसों की भरपाई की जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
प्रशासनिक चुप्पी:
अब तक इस मामले में न तो समिति के प्रबंधक ने कोई स्पष्टीकरण दिया है और न ही संबंधित विभाग की ओर से जांच की पुष्टि हुई है। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो किसानों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
अब सवाल यह है कि:क्या खाद वितरण में सुनियोजित हेराफेरी हो रही है?क्या जिला प्रशासन इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच कराएगा?






