भोपाल से आई टीम को बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी, वेयर हाऊस में कागजों में जमा किए गए चावल, शासन को पहुंचाई करोड़ों की क्षति, जांच टीम ने कहा : मुख्यालय को सौपेंगे पूरी रिपोर्ट
कटनी, यशभारत। विपणन वर्ष 2023-24 की धान की कस्टम मिलिंग के चलते कटनी जिले में पदस्थ जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी व गोदाम प्रभारी भगवानदीन वेयर हाउस मालिक व खाद्य विभाग की मिलीभगत से वेयर हाउस में चावल जमा किए बगैर सिर्फ कागजों में चावल जमा किए गए और शासन को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि की पहुंचाई गई है। इसी शिकायत के चलते जिला नागरिक आपूर्ति निगम के ऑफिस में गत शाम पांच सदस्यीय टीम ने छापामार कार्यवाही की है। शुक्रवार को एडिशनल डायरेक्टर हरेंद्र सिंह की टीम ने कार्यालय में रेड की, फिर शनिवार की सुबह बड़वारा स्थित वेयर हाउस पहुंचकर भंडारित चावल का भौतिक सत्यापन किया। जानकर बताते है कि जांच टीम को जो शिकायत की गई थी, वो सत्य पाई गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर कलेक्टर ने जो जांच कराई थी, वो भी सत्य पाई गई, हालांकि जांच टीम ने इस सबंध में कुछ भी नहीं बताया । जांच टीम यही कहती रही पूरे मामले की जांच की गई है और रिपोर्ट हम मुख्यालय को सौपेंगे। सूत्र बताते हंै कि कस्टम मिलिंग में अपने चहेतों को उपकृत करते षडय़ंत्र रचा गया था। मामले की शिकायत पत्र में बड़वारा के राय इंडस्ट्रीज और राय वेयर हाउस का उल्लेख है, जिसमे करीब 22 लॉट चावल में हेरफेरी का आरोप है। करीब दो घटे की जांच के दौरान भोपाल के अधिकारियों के साथ वेयर हाउस के जिला प्रबंधक के अलावा खाद्य विभाग के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही । इसके बाद जांच टीम गत दोपहर पुन: नागरिक आपूर्ति के कार्यालय भी पहुंची और शाम तक मौजूद रहकर खरीफ उपार्जन के दौरान धान और चावल की मिलिंग का मिलान किया और एफसीआई के कोटे में जमा किए गए चावल की मात्रा की जानकारी दर्ज की। दो दिनों से चल रही इस छापमार कार्यवाही करते हुए दस्तावेजों की जांच से विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताविक इस जांच घटना क्रम के चलते नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी अवकाश पर चले गए है।
ये हैं मामला
वेयर हाउस में चावल जमा ही नहीं किया और फर्जी बिल काटे गए। चावल कहीं अन्यत्र भेजा गया, जब जांच हुई तो कही और का चावल जमा कर पूर्ति बताई गई, जबकि कांटा पर्ची और बिल भी अन्य तारीखों के दर्शाए गए।
इनका कहना है
कस्टम मिलिंग में चावल जमा नहीं करने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच दो दिनों में पूर्ण कर ली गई है। पूरी रिपोर्ट मुख्यालय को सौपी जाएगी । जांच में जो तत्थ सामने आए है, उसी आधार पर दोषियों पर कार्यवाही तय की जाएगी।
-हरेंद्र सिंह, संयुक्त संचालक नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल