भेड़ाघाट में दर्दनाक हादसा : ढाबा खाना खाने गए युवक को वाहन ने कुचला
खैरी मार्ग में मिली युवक की लहूलुहान लाश, घटना से सनसनी, मामले की जाचं जारी
जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ढाबा में खाना खाने गए युवक को एक अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार हो गया। घटना में युवक का सिर फट गया। आज सुबह जब लोगों ने युवक की लहूलुहान लाश देखी तो सन्न रह गए। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। वहीं, घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों का भारी हुजूम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर, मामले की जांच शुरु कर दी है।
भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरी ग्राम का रहने वाला 38 वर्षीय पुन्नू उर्फ पूरन भूमिया पिता बेनी प्रसाद रात को खाना खाने के बाद किशोरी ढाबा की ओर गया हुआ था जो रात में वापस घर पर नहीं पहुंचा आज सुबह जब लोग खैरी रोड की ओर गए हुए थे तो उसका शव रोड किनारी साहू के प्लाट में पड़ा हुआ मिला जिसका सिर कुचला हुआ था पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रात को युवक रोड पार कर रहा था और इसी दौरान वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसके कारण उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही अधिक रक्तािव हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।