जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
भेड़ाघाट पंचकल्याण महोत्सव में छत की रैलिंग गिरी 9 घायल, मामूली चोट सभी मेडिकल में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट में जैन समाज के पंचकल्याण महोत्सव कार्यक्रम में उस वक्त भगदड़ की स्थिति बन गई जब कार्यक्रम के दौरान रैलिंग गिर गई। घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं, घायलों को मामूली चोट होने की वजह से मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालात ठीक है।
मालूम हो कि भेड़ाघाट में जैन समाज का पंचकल्याण गजरथ महोत्सव आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर रैलिंग गिर गई जिसमें 9 लोगों को हाथ पैर में चोटें आई। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण कार्य चल रहा है इसी के तहत रैलिंग गिर गई है। घटना में किसी के ज्यादा हताहत होने की सूचना नहीं है।