भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर : ड्राइवर की मौत
खैरा शिकारा के समीप हुआ हादसा,लखनादौन पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत लखनादौन से जबलपुर की तरफ खेरे शिकारा ग्राम के समीप शाम के समय एक सडक हादसा हो गया जहां सड़क के किनारे खड़े ट्रक से पीछे से आ रहा एक ट्रक टकरा गया।इस हादसे में ड्राईवर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खरे शिकारा ग्राम के समीप जबलपुर की तरफ एक ट्रक खड़ा था जहां लखनादौन की तरह से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक में जा घुसा इस हादसे में पीछे ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्षियों ने लखनादौन पुलिस और 108 वाहन में दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।
साथ ही घटना में मृत ड्राइवर के संबंध में जानकारी भी जुटाई जा रही है।लखनादौन थाना प्रभारी कीरत प्रसाद धुर्वे का कहना है कि सूचना मिली थी कि खेरे शिकारा ग्राम के पास एक खड़े ट्रक से अन्य ट्रक टकरा गया जिसमें टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मृतक का नाम गुलफाम पिता अशफाक उम्र 50 वर्ष निवासी खवाई तहसील सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश जो नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था।