भीषण सड़क हादसा : ऑटो मोटर साइकिल की टक्कर, दो गंभीर, एक रैफर

मंडला lघुघरी मुख्यालय के स्थित पेट्रोल पंप के पास बस स्टैंड में ऑटो और मोटरसाइकिल की भिंडत हो गई। दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार सिद्धार्थ पिता प्रशांत मरावी 19 वर्ष, निवासी मांगा के सिर में गंभीर चोट आई और युवक सिद्धार्थ का पैर दो जगह से टूट गया। वहीं ऑटो सवार रामनाथ पिता दादुलाल लाल झारिया निवासी झुरगी पोंडी भी घायल हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय घुघरी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर हादसे की जांच पुलिस कर रही है। ऑटो और बाईक की जोरदार टक्कर में दोनों ही वाहनों के सवारों को गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी पूजा बघेल के निर्देशन में घटना स्थल में उपनिरीक्षक रामकिशोर माथरे, सहायक उपनिरीक्षक मनोरंजन नगपुरे, आरक्षक मौके पर पहुंचे। जहां दोनों घायलों को घुघरी पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां दोनों घायलों उपचार शुरू किया गया। मोटरसाईकिल सवार सिद्धार्थ की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने युवक को मंडला जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। घुघरी पुलिस हादसे की जांच कर रही है।