भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण मिलने के बाद उन्होंने मंगलवार की सुबह संक्रमण की जांच के लिए सैंपल दिए। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देर रात ट्वीट करके उन्होंने यह जानकारी दी। वे घर पर ही क्वारैंटाइन हैं। शर्मा ने सभी सहयोगियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे बतौर सुरक्षा अपनी कोरोना जांच करवा लें। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनके आगामी कुछ दिनों के चुनावी दौरे स्थगित कर दिए गए हैं।
Related Articles
Leave a Reply