भाजपा की जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा : टिकट न मिलने से है नाराज

रीवा l पार्षद के उपचुनाव का टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी मुन्नू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया. बता दें कि भाजपा ने पार्षद उपचुनाव के लिए राजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
नगर निगम रीवा के वार्ड क्रमांक 5 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. चुनाव की नजदीकियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में बगावत शुरू हो गई
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष बनाया था. मगर उन्होंने इस पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
11 सितंबर को वार्ड में उप चुनाव होने वालें हैं. वार्ड की जनता के मंशा अनुसार भारतीय जनता पार्टी से फार्म भरा लेकिन पार्टी ने उन्हे टिकट नहीं दिया. ऐसी स्थिति में जनता का दबाव था क्योंकि लागातार साल 2004 से 2014 तक पार्षद के रूप में काम किये है ऐसे जनता का विश्वास उनके उपर बना हुआ है. जिसके चलते पार्टी के प्रथमिक पदों से इस्तीफा देकर वार्ड की जनता और वार्ड के विकास के लिए इस रास्ते को चुना हैl