जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

भाजपा का नगरीय निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग शुरू : भाजपा अपनी ताकत को प्रशिक्षित व जमीनी आधार को मजबूत कर रही -बीडी शर्मा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर,यशभारत। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर का जिला स्तरीय एक दिवसीय नगरीय निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग बुधवार प्रात: 11 बजे से भाजपा कार्यालय रानीताल में शुरू हुआ । प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा ने दीप प्रज्जवलन व पुष्पांजलि अर्पण कर किया किया । वर्ग में पांच सत्र होंगे जिन्हें विषय वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री राज्यसभा साँसद सुश्री कविता पाटीदार ने संबोधित किया।

 

e9ca4102 7754 4054 8321 69ebe1537f19
कांग्रेस का काम फूट डालो राज करो वीडी शर्मा
प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया कि भाजपा अपनी ताकत को प्रशिक्षित कर रही है। अपने जमीनी आधार को मजबूत कर रही है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का काम फूट डालो राज करो है। कांग्रेस का ह्रक्चष्ट सम्मेलन फुट डालने की कवायदों का हिस्सा है। वर्ग-समाज में फूट डालने के अपने जींस पर काम कर कांग्रेस काम रही है। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा 2023 और 24 दोनों की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें सेवाभाव की आड़ में धर्मांतरण कर रही हैं। ऐसे लोगों को देश मे नहीं चलने देंगे। सरकार गम्भीरता से कर रही धर्मांतरण के विषय पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर मंडल में खिलता कमल अभियान साबित होगा। 147 विधानसभाओं में यह अभियान पूरा हुआ है।

13 जनवरी को आएगी युवा नीति
उन्होंने कहा कि 1 लाख छात्र 13 जनवरी को जुटेंगे और 13 जनवरी युवा नीति आएगी। फरवरी में हर विधानसभा क्षेत्र में खेलेगा मप्र अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button