भाई को राखी बांधने मायके जाने की जिद पर पत्नी से नाराज पति ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

कटनी, यशभारत । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलवारा गांव में रक्षाबंधन के दिन एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अपनी पत्नी के भाई को राखी बांधने जाने से नाराज एक पति ने जहर खा लिया। पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कैलवारा गांव निवासी जितेंद्र सिंह की पत्नी अंजलि सिंह अपनी मां के घर भाई को राखी बांधने जाना चाहती थी। लेकिन जितेंद्र ने उसे जाने से मना कर दिया। पति के लाख रोकने के बावजूद अंजलि जाने की जिद्द में आड़ी रही पत्नी के इस ज़िद्द से नाराज होकर जितेंद्र ने घर पर ही ग्रेड गोल्ड कीड़ा मार जहरीली दवा खा लिया।
वही हालत बिगड़ने पर महिला अपने पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां उसका उपचार जारी है पत्नी अंजली सिंह ने बताया की मैं बेटे को पति के पास छोड़कर अपने मायके भाई को राखी बांधने जाने के लिए पति से कह रही थी लेकिन वो पहले जाने से मना किये बाद में बच्चों को भी साथ ले जाने को कहने लगे मैंने मना किया तो नाराज होकर उन्होंने खेत में डालने वाली कीड़ा मार दावा का सेवन कर लिया।







