कटनीमध्य प्रदेश

भगवान महावीर स्वामी ने दिया जियो और जीने दो का उपदेश, श्रद्धा के साथ मनाया गया मोक्ष कल्याणक दिवस

कटनी, यशभारत। जैन बोर्डिंग हाउस परिसर में दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति एवं गुरुभक्त मंडल के तत्वाधान में जैन सम्प्रदाय के चौबीसवें तीर्थंक भगवान महावीर स्वामी जी का मोक्ष कल्याणक दिवस गौरव, गरिमा श्रद्धा भक्ति के साथ आर्यिकारत्न श्री 105 भावनामति माताजी के सानिध्य में मनाया गया। इस अवसर पर आर्यिका श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए बतलाया कि आज के दिन भगवान महावीर स्वामी जी को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी और उन्होंने हमें जियो और जीने दो का उपदेश दिया था। उक्त उपदेश को सार्थक बनाने के लिए पटाखा आदि नहीं फोडऩा चाहिए, क्योंकिपटाखा आदि फोडऩे से असंख्य जीवों की हत्या होती है। अत: जीवों की हत्या के दोष से बचने के लिए पटाखा आदि न फोडक़र अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं। दीपक की शुद्ध वर्गणाएं से आपका घर शुद्ध होगा और आपके घर में समृद्ध आएगी। तत्पश्चात आर्यिका श्री 105 भावनामति माताजी ने अपने चातुर्मास के समापन की घोषणा की। इसके पश्चात उपस्थित जनसमुदाय द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया गया। पुरानी पिच्छि लेने वाले पुण्यशाली मधु सनत सिंघई को माताजी द्वारा पिच्छि प्रदान की गई। इसी तरह नगर के सभी जैन मंदिरों में प्रात: सामूहिक पूजन अभिषेक के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाए गए। कार्यक्रम का संचालन पंडित विकास शास्त्री द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन जैन पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन द्वारा किया गया।Screenshot 20241102 181857 WhatsApp2 Screenshot 20241102 181853 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel