इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

बड़ी खबर: 15 जून से खुलेंगे मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल, 30 जून तक 9वीं से लेकर 12वीं तक में होगा प्रवेश

जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण के बंद सरकारी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। 15 जून से मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को खोले जाने का निर्णय लिया है। 15 से 30 जून तक कक्षा 9वीं से लेकर 12 वीं तक में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा कि स्कूलों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए स्कूलों को ओपन करना होगा।

109
सरकारी स्कूलों में कोविड की ये रहेंगी व्यवस्थाएं
– प्राचार्य विद्यार्थियों के विद्यालय में उपस्थित होने से पूर्व कोविड 19 से बचाव हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे । -शाला को सेनिटाइज करवाएंगें । शाला की साफ सफाई अंदर बाहर की पुताई करवाएंगें ।
-मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे । शाला में गेट पर पानी एवं साबुन अथवा सेनिटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ।
-तापमान चेक करने की व्यवस्था भी करेंगे ।
– विद्यालय में उपलब्ध कक्षों के आधार पर एक स्लाट में अधिकतम 25 विद्यार्थियों को बुलाया जा सकेगा । किसी भी कक्ष में 5 से अधिक विद्यार्थी एकत्रित न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा ।
-कक्षा कक्ष पर पूर्व से ही किस कक्षा का प्रवेश कहाँ होगा इसे कागज पर लिखकर दीवार या दरवाजे पर चिपका कर रखें ताकि विद्यार्थी अथवा अभिभावक उसी कक्ष में प्रवेश लें ।
-विद्यार्थियों को प्रवेश प्राप्त करने हेतु विद्यालय आने के लिए सूचित करते वक्त उन्हें यह भी निर्देशित किया जाएगा कि : मास्क लगाकर आएंगे , एक – दूसरे से दो गज की दूरी बनाएँ ।
– विद्यार्थी हाथ धोने के बाद ही स्कूल में प्रवेश कर सकेंगे । अपने साथ पुरानी पुस्तकें अर्थाज्त गत वर्ष की ऐसी पुस्तकें जो इस वर्ष प्रचलित है साथ लाएंगे तथा विद्यालय में जमा कराएंगे । -पाठ्य पुस्तकें प्राप्त होने तक पुरानी पुस्तकें विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुसार वितरित करें ।

111

 

 

इस तरह से आयोजित होगी प्रवेश प्रक्रिया
संकुल अन्तर्गत समस्त माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक निकटस्थ हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य को समस्त विद्यार्थियों की टी.सी. एवं अन्य जानकारी 16 जून तक आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें । एक परिसर एक शाला में कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों की टी.सी. जारी नहीं की जायेगी । उन्हें सीधे कक्षा 9 वीं में प्रवेश दिया जा सकेगा ।
– संबंधित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संबंधित छात्र एवं उसके अभिभावक को सूचना दी जाएगी कि टी.सी. किस विद्यालय को भेजी गई है ताकि उक्त छात्र उन विद्यालयों में अपने नाम दर्ज करा सकें। – कक्षा 9 वीं के समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 10 वीं में प्रवेशित करें।
– जिला स्तरीय उत्कृष्ट तथा सभी मॉडल स्कूल , कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु राज्य ओपन स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रवेश परीक्षा के परिणाम की मेरिट / प्रतीक्षा सूची के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करें ।
– प्रवेश की निर्धारित तिथि के बाद रिक्त सीटों के लिए प्राचार्य स्थानीय स्तर पर आवेदन प्राप्त कर मेरिट के आधार पर प्रवेश दे सकेंगे ।
-जिन स्थानों पर सीटों से कम चयन हुआ है ये रिक्त रहने वाली सीटों के लिए आवेदन 16 जून 2021 से आमंत्रित कर मेरिट कम में चयन करेंगें ।

पढ़ाई के लिए ये व्यवस्था की गई है
-विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के लिए डीजीलिप एवं दूरदर्शन म.प्र . भोपाल के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई 15 जून 2021 से प्रारंभ की जाएगी ।
– समस्त शिक्षक एवं प्राचार्य दूरदर्शन केन्द्र म.प्र . भोपाल द्वारा शैक्षिक कार्यक्रम क्लासरूम प्रसारण की जानकारी विद्यार्थियों को नोट कराएँगे तथा प्रतिदिन मप्र , दूरदर्शन पर निर्धारित समय सारणी अनुसार कक्षा वार कार्यक्रम देखे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button