ब्रेकिंग : गैसाबाद चेक पोस्ट पर 1 लाख नकद जब्त…. पढ़ें पूरी खबर

दमोह , यश भारतl कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन के संपादन हेतु जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में राजस्व एवं पुलिस टीम में संचालित एस.एस.टी. प्वाइंट के साथ में सतत एवं सघन चेकिंग कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ. (पी.) हटा नीतेश पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी गैसाबाद उप निरीक्षक विकास सिंह चौहान द्वारा हमराही स्टाफ के साथ सघन चेकिंग करते हुए वाहन क्रमांक युपी 33 बीटी 8455 में सफर कर्ता पंकज कुमार पिता बाबू शंकर शुक्ला उम्र 39 वर्ष निवासी तीवारन खेड़ा खजुरा थाना खीरो जिला रायबरेली। उत्तर प्रदेश के कब्जे से 100000 कैश जप्त किया है।
इस दौरान उप निरीक्षक विकास सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राधे श्याम, प्रधान आरक्षक अमजद, राजस्व टीम से राकेश कुमार खरे, डाल चंद कुर्मी एवं फोटोग्राफर संदीप पटेल की भूमिका रही