देश
ब्रेकिंग : आज शाम कटनी आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे विधायक निवास

कटनी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज गुरुवार 17 अप्रैल को कटनी जिले के अल्प प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव का जबलपुर के डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.05 बजे कटनी के झिंझरी स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री यादव मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। कटनी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से राजकीय वायुयान द्वारा भोपाल रवाना हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक मंत्री लखन पटेल और पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी आज कटनी आकर विधायक संदीप जायसवाल के निवास जायेंगे।
