बेलबाग में हत्या करने वाले 3 अभिरक्षा में : पुरानी रंजिश पर चाकू घोंपकर, सिर पर पटक दिया था पत्थर पुलिस जाचं जारी, 5 आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत सिर पर पत्थर पटककर युवक को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है। वारदात को 8 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। जिसके चलते फिलहाल पांच आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार बेलबाग थाना पुलिस ने बताया कि प्रेम सागर के पास निवासी अरुण चौहटेल (27) भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रमोद चौहटेल का चचेरा भाई था। वहीं मृतक के पिता राजकुमार चौहटेल नगर निगम में कार्यरत हैं। बुधवार की रात में अरुण अपने घर से किसी काम से निकला था। सार्वजनिक शौंचालय के पास भानतलैया में पहले से घात लगाकर बैठे जय समुद्रे, जय का भाई अजय समुद्रे, रिंकू रान, बाबू समुद्रे सहित दो तीन अन्य लोगों ने अचानक अरुण पर हमला कर दिया। सभी ने चाकू एवं पत्थर से हमला कर अरुण को घायल कर दिया। हमले में अरुण के सिर में गंभीर चोट लग गई। घटना के बाद अरुण के परिजन मोके गए तो सभी हमलावर भाग गए। अरुण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अरुण की पुरानी रंजिश चल रही थी।