बेटी को जन्म देना बना अभिशाप : नवविवाहिता से दहेज की मांग कर, कहा- बेटा क्यों नहीं पैदा किया, पति ने की जमकर मारपीट
जबलपुर, यशभारत। रांझी में बेटी को जन्म देना मां के लिए अभिशाप बन गया। जिसके बाद पति और ससुराल पक्ष ने उसके साथ जमकर मारपीट कर, पहले तो दहेज में मकान की मांग की और फिर मांग पूरी नहीं होने पर घर से बाहर निकाल दिया। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय पीडि़ता निवासी रांझी ने बताया कि उसकी शादी 2017 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ रामपुर छापर, गोरखपुर निवासी अजय पाठक के साथ हुयी थी । शादी में उसके माता पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक नगद एवं गृहस्थी का सामान दिया था, शादी के बाद ससुर रोहणी पाठक, सास दसोमत पाठक कम दहेज लाने के लिये ताना देने लगे। कुछ समय बाद सास के कारण एवं कम दहेज लाने के कारण उसका पति अजय पाठक उसके साथ मारपीट करने लगा।
बेटी को हाथ तक नहीं लगाया
पीडि़ता ने बताया कि 2018 में उसने पुत्री केा जन्म दिया । जिससे ससुराल वाले और नाराज हो गये और कहने लगे की बेटा पैदा क्यों नहीं किया। इसी कारण ससुराल वालों ने उसकी बेटी को हाथ तक नहीं लगाया, पति , सास, ससुर द्वारा उसके साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर उसे खाना नहीं देते थे।
मकान खरीद कर दो….
पीडि़ता ने बताया पति उसे तलाक की धमकी देता था और कहता कि पिता से कहो मकान खरीद कर दें, जब वह विरोध करती तो उसके साथ पति अजय पाठक मारपीट करता था, उसके पति उसे व्हीकल फैक्ट्री के क्वाटर में रखे थे वहां पर पति साथ में रहते थे पति का जब भी मन होता तो आते थे नहीं तो रामपुर माता पिता के पास चले जाते थे। इसी बात पर पति नाराज होकर गाली गलोज कर डंडे से हमलाकर घायल कर दिया तथा उसके दोनों मोबाइल तोड़ दिये।