मध्य प्रदेशराज्य

बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या : सोते हुए किया वार…. क्षेत्र में हड़कंप

रीवा lजवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊंची औनी में राम खेलावन आदिवासी पिता बहोरेलाल आदिवासी उम्र70 वर्ष की धारदार हथियार से  बेरहमी से हत्या कर दी गई।

बुजुर्ग रामखेलावन रात में अपने बिस्तर पर सोए हुए थे। सोते समय बदमाशों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग पर कई वार किये। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक राम खेलावन आदिवासी की तीन बेटियां हैं।
उन्हीं तीन बेटियों में एक  बेटी और दामाद मृतक के साथ ही रहते थे।मृतक के नाती सुरेश  आदिवासी ने  बताया कि मेरे नाना रात में खाना खाकर सोए हुए थे।
हम लोग भी अपने कमरे में सो रहे थे।सुबह लगभग पांच बजे जब नाना जी को देखा तो खून से  लथपथ थे। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग भी पहुंचे। तत्काल जवा पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर तत्काल जवा पुलिस पूरे टीम के साथ पहुंची।
मृतक के नाती का आरोप है कि गिरिधारी लाल कहांर आए दिन मारने की धमकियां दिया करता था। उन्हीं के ऊपर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

जवा पुलिस परिजनों से पूछताछ कर हत्या के बारे में  पता लगाने का प्रयास कर रही है।
घटना से गांव में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने शव को बरामद कर कागजी कार्यवाही कर रही है।और  मामले की छानबीन में जुट गई है।

विवेक लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा ने बताया कि मामले की जांच जारी हैl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button