बीमार हाथी को लेकर महावत कर रहे थे घूम-घूम कर वसूली, वन विभाग ने वेटरनरी में कराया स्वास्थ्य परीक्षण
यश भारत जबलपुरl जंगलों से पकड़ कर लेकर आए गए वन्य जीवों को रुपए कमाने का जरिया बनाकर बाद में छोड़ दिया जाता है कुछ ऐसा ही मामला कोसम घाट में उस वक्त सामने आया जब एक बीमार हाथी को लेकर महावत यहां वहां घूम कर उगाही कर रहे थे, तभी एक नेचर लवर ने वन विभाग में शिकायत की जिसके बाद टीम ने हाथी को अपने कब्जे में लेकर वेटरनरी कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार गुलाब सिंह वनपाल ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी की एक बीमार हाथी को लेकर महावत घूम रहे हैं ऐसे में आशंका है कि हाथी की मौत भी हो सकती है क्योंकि उन महावतों के पास हाथी के इलाज का कोई उपयुक्त साधन नहीं है इसके बाद वन विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोसमघाट पहुंचे और तत्काल हाथी को अपने कब्जे पर लेकर हाथी का वेटरनरी कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जहां उसका इलाज जारी है वन विभाग का कहना है कि हाथी बीमार है और दूसरे राज्य का है लेकिन महावतों के पास फिलहाल हाथी के संबंध में कोई डॉक्यूमेंट नहीं है मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।