बीमारी से हारी महिला : दो बच्चों को छोड़कर कर लिया सुसाइड

जबलपुर, यशभारत। शादी के बाद सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन सिर में दर्द हुआ और जब डॉक्टर से दिखाया तो पता चला कि माइग्रेन है। ठीक हो जाएगा। लेकिन महिला को क्या पता था कि यह सिर का दर्द ही उसकी जिंदगी का दर्द बढ़ा देगा। मामला गोसलपुर का है, महिला ने दरमियानी रात पॉयजन पी लिया। जिसे आगा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गयी।
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि अर्चना सिंह ठाकुर उम्र 43 साल पति रवेन्द्र सिंह ठाकुर मोहल्ला, गोसलपुर की निवासी है। जिसने पॉयजन पी लिया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। पति ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि पत्नी अर्चना हमेशा से ही सिर के दर्द से परेशान थीं, जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर मेडिकल पीएम हेतु भेजते हुए, मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई हेतु डायरी थाना गोसलपुर भेजी जा रही है।