बिल भुगतान व योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर कटनी में विद्युत वितरण कंपनी ने निकाली विशाल रैली

कटनी, यशभारत। शहर संभाग के अंतर्गत बिजली बिल भुगतान ,एवम अन्य शासकीय योजना के प्रचार प्रसार हेतु विशाल जन जागरूकता अभियान रैली अधीक्षण अभियंता कटनी वृत्त राम पांडे के मार्गदर्शन में आज कटनी गणेश चौक एम पी ई बी कार्यालय से निकाली गई। रैली में ऐसे बड़े बकायदार जिनके द्वारा लगातार बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा था ऐसे बड़े बकायादारो के नाम बैनर से होर्डिंग के माध्यम से चस्पा कर प्रसारित किए गए , विभिन्न माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय पर भुगतान करने हेतु आवाहन किया गया है। रैली का मार्ग गणेश चौक से दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर झंडा चौक घंटाघर गर्ग चौराहा नई बस्ती चांडक चौराहा मिशन चौक एवं भट्टा मोहल्ला मंगल नगर होते हुए गणेश चौक ऑफिस के पास प्रशासन के सहयोग भव्य रैली का समापन हुआ। इस दौरान मध्यप्रदेश विधुत मंडल के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। औऱ नगर वासियों को जागरूकता का संदेश दिया।
एक जानकारी में बिधुत मंडल के ड़ी ई मुकेश मोहबे ने बताया की कटनी शहर संभाग के अंतर्गत 90 हजार कनेशन धारी है जिनमे औसतन 15 हजार उपभोक्ताओं के द्वारा प्रति माह बिलो का भुगतान समय पर नही किया जा रहा है। इस विषय मे संदेश प्रसारित किया गया।