*बिग ब्रेकिंग* *पुलिया धसकने से रेल पथ निरीक्षक की मौत कई मजदूर मलबे में दबे*
*बीना मार्ग पर जरुआ खेड़ा स्टेशन के पास हादसा*
*डीआरएम दलबल सहित घटनास्थल रवाना*
*जबलपुर/सागर यश भारत*
पश्चिम मध्य रेलवे सागर रेल खंड के अंतर्गत बीना मार्ग पर जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन रात 10 बजे के एक निर्माणाधीन पुलिया जा सकने के कारण एक रेल पथ निरीक्षक की मौत होने की खबर वही निर्माणाधीन पुलिया में काम करने वाले करीब आधा दर्जन मजदूर मलबे में दबे हुए उक्त घटना की जानकारी जैसे महकमे में चली तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए जबलपुर से रवाना हो चुके हैं/
इस घटना के संबंध में सागर रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीना मार्ग जरुआ खेड़ा स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नीचे एक ग्रामीणों को आवागमन के लिए पुलिया बनाने का काम काफी दिनों से चला रहा है आज रात 10:00 बजे के लगभग जब पुलिया में मजदूरों द्वारा नीचे काम किया जा रहा था इसी दौरान पुलिया अचानक धसक जाने के कारण उसमें काम कर रहे करीब आधा दर्जन मजदूर मलबे में दब गए और एक रेल पथ निरीक्षक की मौत हो गई सूत्रों के अनुसार उक्त घटना की जानकारी लगते ही डीआरएम संजय विश्वास दलबल सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं
*यातायात प्रभावित*
बीना मार्ग पर जरुआ रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुलिया होने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है सूत्रों के अनुसार आप एवं डाउन लाइन की गाड़ियां बीना एवं सागर खड़े होने की खबर है/
*घटना के कुछ देर पहले गुजरी की गोंडवाना एक्सप्रेस*
सूत्रों के अनुसार जिस जगह पर यह हादसा हुआ है उसके ठीक आधा घंटे पहले जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस निकली हुई थी यह तो अच्छा हुआ कि गोंडवाना एक्सप्रेस निकलने के बाद यह घटना घटित हुई नहीं तो हादसा और बड़ा विकराल होने से इनकार नहीं किया जा सकता था/