जबलपुरमध्य प्रदेश
बाप बना हैवान : तलवार लेकर बच्चों को डरा रहा था , पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में एक कलियुगी बाप का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जब बच्चों ने अधिक शराब पीने से मना किया तो आरोपी बाप अपने ही घर में तलवार लेकर घुस गया और बच्चों को मारने की धमकियां देने लगा। जिसके बाद परिजनों में भगदड़ मच गयी और शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद डायल 100 पर शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाप को तलवार के साथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धन्नूलाल बर्मन पिता टून्डे लाल बर्मन कैलाशपुरी का निवासी है और अत्यधिक शराब का सेवन कर, नशे में चूर रहता है। जिसके कारण जब बच्चों ने पिता से शराब पीने छोडऩे की जिद की तो आरोपी ने आंव देखा ना तांव और तलवार लेकर बच्चों को ही डराने लगा। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।