बाइक और साइकिल में भिड़ंत, तीन घायल : एक मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर,सारसडोल के समीप हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड घंसौर के अंतर्गत आने वाले सारसडोल ग्राम के पास सोमवार रात्रि के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां सायकिल और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक और सायकिल सवार तीन लोग घायल हो गए।
घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी ने बताया की सहमत और सुमेरी बाइक में सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वापस आ रहे थे। इसी दौरान सामने से सायकिल पर आ रहे खुदरगांव निवासी अमनसिंह कुलस्ते से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से तीनों को उपचार के लिए घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस लगातार लोगो से अपील कर रही है कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाये बाबजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।