बस चालकों की मनमानी, पुलिस ने ठोंका जुर्माना,आरटीओ एवं यातायात पुलिस ने ने की संयुक्त कार्रवाई
कटनी, यशभारत। बस स्टेंड सेे लेकर चांडक चौक होते हुए बरगवां के बीच कहीं पर भी बस खड़ी कर सवारी उतारने और चढ़ाने के कारण जाम लग रहा है। बस चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को परिवनह विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जगन्नाथ चौक में जांच दल ने ऐसे बस चालकों को न केवल फटकार लगाई, बल्कि उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया। आरटीओ विमलेश गुप्ता एवं यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि बस चालकों की मनमानी के कारण राहगीरों को होने वाली असुविधा को देखते हुए कलेक्टर दिलीप यादव एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर चांडक चौक में विशेष अभियान चला गया। इस दौरान यात्री बसों की जांच की गई एवं नियम विरुद्ध चलते पाए जाने पर मौके पर ही वैधानिक कार्यवाही करते हुए बस चालकों को मनमाने तरीके से कही भी बस को रोककर यात्रियों को उतारने चढ़ाने को लेकर हिदायत दी गई। बस चालकों की मनमानी के कारण सडक़ पर चल रहे व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बस चालकों की मनमानी को रोकने एवं आमजन को सुलभ यातायात उपलब्ध कराने यातायात पुलिस द्वारा बिना स्टॉपेज स्थान पर अनावश्यक यात्री बस खड़ी करने पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक बसों के दस्तावेज चैक किए गए।