बरेला में महिला का बैंक एकाउंट खाली: 1 लाख 61 हजार में सिर्फ 82 पैसे शेष बचे खाते में
थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज
जबलपुर, यशभारत। बरेला थाने में एक महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसमें खाते में 1 लाख 61 हजार 490 रूपए थे परंतु जब उसने बैंक पहुंचकर पासबुक में एंट्री कराई तो उसके खाते में सिर्फ 82 पैसे शेष बचे। उसके साथ किसी ने धोखाधड़ी कर पूरे पैसे हड़प लिए।
थाना बरेला में अर्चना यादव 23 वर्ष निवासी पिपरिया इंद्र बरेला ने लिखित शिकायत की कि उसका खाता एस.बी.आई. बैंक शाखा बरेला में है उसका मोबाईल एवं आधारकार्ड बैंक के खाते से लिंक है, उसके खाते में 1 लाख 61 हजार 490 रुपए 82 पैसे थे। 16 जुलाई को जब वह अपनी पास बुक एन्ट्री कराने बैंक गयी तो ज्ञात हुआ कि उसके खाते में मात्र 82 पैसे बचे है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूर्व से लिंक किये हुये मोबाईल नम्बर को बदलवाने के लिये उसके नाम से फर्जी आवेदन पत्र तैयार कर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन बैंक मे देकर पैसे निकाल लिए। पीड़िता महिला ने बताया कि 30-6-21 से 2-7-21 तक उसके खाते से 1 लाख 61 हजार 490 रुपए निकाल लिये है जबकि उसने अपने खाते जुडेÞ मोबाईल नम्बर को बदलवाने के लिये बैंक में कोई आवेदन नहीं दिया है।