जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में गैस टेंकर और आयशर में सीधी भिडंत : दोनों चालक बुरी तरह घायल


जबलपुर, यशभारत। बरेला के शारदा मंदिर के पास आज गुरुवार को करीब 11 बजे एचपी गैस टेंकर और लोडिड आयशर की सीधी भिडंत हो गयी। जिसमें दोनों ही वाहन चालक बुरी तरह घायल हो गए। घटना के दौरान गैस टेंकर रोड में दो मुढ़कनी खाकर पलट गया तो वहीं आयशर भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि रायपुर से गुना जाते हुए तेज रफ्तार एचपी कंपनी का गैस टेंकर क्रमांक एमपी 08 एचए 0252 शारदा मंदिर रोड पर आयशर से भिड़ गया। जिसमें आयशर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं टेंकर फुटपाथ पर चढ़ते हुए पलट गया। गनीमत यह रही कि रोड में अन्य कोई वाहन या राहगीर दोनों वाहनों की चपेट में नही आया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मामला जांच में लिया है।