जबलपुरमध्य प्रदेश

बरेला प्रेमी-प्रेमिका आत्महत्या मामला : दो दोस्त के साथ वसूली करने गया था परतला, फिर नहीं लौटा घर

थाने में भी दर्ज नहीं थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, हत्या का आरोप, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। बरेला के परतला में कुंए में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश के प्रकरण में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। अभी तक युवक-युवती की मौत की वजह क्या है? पुलिस इसे पता करने में जुटी हुई है। इधर मृतक के भाई और मृतक युवती के घर से गायब होने पर दूसरे दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर, पुलिस उलझी हुई है। जबकि मृतक युवक के गायब होने की सूचना थाने में नहीं थी।

मृतक के बड़े भाई की जुबानी

मृतक के भाई विवेक साहू ने प्रेमिका के परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। भाई का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं हो सकता। उसका भाई सब्जी का थोक व्यापार करता था और अपने दो दोस्त अमर नामदेव और रामकिशन साहू के साथ वह परतला टमाटर की वसूली करने गया था। वहां पहुंचकर उसने बाइक से अपने दोनों दोस्तों को कुछ दूरी पर उतार दिया और कहा कि वह वसूली करके अभी लौट रहा है, लेकिन जब आधे घंटे हो गए और नीलेश नहीं लौटा तो दोस्तों ने फोन लगाया। लेकिन फोन भी नहीं लग रहा था, जिसके बाद नीलेश के दोस्तों ने घर आकर जानकारी दी और हम सब लोग नीलेश को यहां-वहां खोजते रहे। लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। कल पता चला कि युवती के घर के पीछे स्थित खेत के कुएं में दो लाशे मिली है। शव जब कुएं से निकाला गया तो माथे और आंख पर चोट के निशान है। इसके भाई का शव फूल गया है, जबकि लड़की का शव फूला नहीं है। यदि दोनों साथ में कुएं में कूं दे होते तो ऐसा नहीं होता…। उसके भाई की हत्या की गई है और बाद में मामले को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए कुएं में शव को फेंक दिया गया है। इतना ही नहीं विवेक साहू ने बताया कि दो तीन दिन पहले युवती के रिश्तेदार ने यह धमकी भी दी थी कि उसका भाई नीलेश लड़की को भगा ले गया है यदि एक दो दिन में वापस आते है तो ठीक है, अन्यथा यदि उन्हें मिल गए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। युवती के परिजनों ने ही उसके भाई को मारकर, कुएं में फेंक दिया है।

डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि मृतिका पूजा पटेल पिता हरदू पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी परतला कक्षा आठवीं तक पढ़ी है। घरेलू काम करती थी। जो दिनांक 3 नवंबर के शाम 7 बजे घर से बिना बताए निकली थी। उसी रात रात्रि 12 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जबकि निलेश उर्फ नीलू साहू पिता स्वर्गीय भवानी साहू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 भीमराना मोहल्ला बरेला सब्जी का धंधा करता था। जिसकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं थी। दोनों के कुएं में मिले उतराते शव के बाद पंचनामा कार्रवाई कर दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना के पीछे क्या कारण हैं, इस संबंध में जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button