जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला तहसीली के टूटे ताले : शातिर चोर कैमरे लेकर हुए फरार
जबलपुर, यशभारत। चोरों के हौसले इनदिनों सांतवे आसमान पर है। जिसकी एक बानगी उस वक्त सामने आई जब बरेला में नवनिर्मित उप तहसील के दरमियानी रात चोरों ने ताले तोड़े और आराम से कैमरे निकालकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में मिला है।
बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत आई है कि बरेला उपतहसीली के दरमियानी रात शातिर चोरों ने ताले तोड़़े है और जब कुछ नहीं मिला तो कैमरे लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि चोरों ने कैमरों के आलावा भी अन्य माल उड़ा लिया है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, पड़ताल में जुटी है।