इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

बरेला अंधी हत्या का खुलासा : एसएएफ से राइफल चोरी के आरोपी ने 50 हजार के लिए पिता का किया मर्डर

पुलिस ने 19 दिन बाद सुलझाई गुत्थी

जबलपुर यशभारत। बरेला के हिनौतिया में शिव मंदिर के सेवादार की हत्या का खुलासा बरेला पुलिस ने करते हुए मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है। हत्याकाण्ड में पकड़ा गया आरोपी एसएएफ  में पदस्थ था और राइफल चोरी करने का आरोप उस पर लगा हुआ है। इस पूरे प्रकरण में मृतक द्वारा 50 हजार रूपए अपने बेटे को नहीं दिए जाने की बात सामने आई है। आरोपी पुत्र घटना के दिन अकेला घर से निकला और गांव से चंद दूरी पर बने शिव धाम मंदिर में सो रहे 75 वर्षीय पिता के चेहरे पर दनादन हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पुत्र को पुलिस ने 19 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर एएसपी संजय अग्रवाल डीएसपी बरेला अपूर्वा किलेदार थाना प्रभारी सुशील चौहान, उप निरीक्षक रामेश्वर उईके, मुनेश कोल, गोपाल विश्वकर्मा, बलराम पांडे, पुष्पेंद्र पांडे, मनोज झारिया, चंद्रशेखर दिलीप एवं शैलेंद्र की अहम भूमिका रही ।

66

15 दिन पहले कुल्हाड़ी लेकर मारने पहुंचा था
पुलिस से प्राप्त जानकारी आरोपी ने अपने पिता को बहुत पहले ही ठिकाने लगाने का प्रयास किया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिता की हत्या के लिए उसने 15 दिन पहले प्रयास किया था। उसने पिता को कुल्हाड़ी से हमला करना चाहा परंतु वह उसमें सफल नहीं हो पाया था।

शराब का था आदी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बरेला के अंतर्गत हनोतिया भोई ग्राम का रहने वाला रिटायर फैक्ट्री कर्मी 75 वर्षीय गोपाल प्रसाद मार्को नौकरी से रिटायरमेंट होने के बाद पास ही में उसने शिव धाम मंदिर बनवाया था, जहां पर रहकर वह पूजा पाठ करता था । परिवार के लोग उसे शिव धाम में ही भोजन ला कर दिया करते थे । पुलिस ने बताया कि मृतक गोपाल प्रसाद मार्को का 40 वर्षीय पुत्र कमलेश मार्को जो शराब पीने का आदी था उसने वारदात को अंजाम देने के 3 दिन पूर्व गोपाल प्रसाद मार्गो से भोपाल जाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी।

लेकिन पिता ने इतनी बड़ी रकम देने के लिए उसे मना कर दिया था और वह इसी बात को लेकर नाराज हो गया था। विगत 7 व 8 जून की दरमियानी रात कमलेश अपने घर हथियार लेकर शिव धाम मंदिर पहुंचा था जहां पर उसके पिता गोपाल प्रसाद मार्को गहरी नींद में सो रहा था, इसी दौरान उसने अपने पास रखा धारदार हथियार निकाल कर पिता के चेहरे पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया । वारदात को अंजाम देने के बाद कमलेश पिता के जनेऊ में बंधी हुई चाबी निकाली और वहीं पर रखी पेटी से 15 हजार रुपए निकालने के बाद घर पर आकर सो गया था।

घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचा था आरोपी
इस घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह जैसे ही परिजनों एवं गांव वालों को लगी तो कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और घटनास्थल पर काफ ी भीड़ जमा हो गई थी, किंतु वारदात को अंजाम देने वाला मृतक का पुत्र कमलेश डेढ़ घंटे तक घटनास्थल नहीं पहुंचा था।

पुलिस के साथ खड़ा था आरोपी
इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे घटनास्थल का निरीक्षण कर रही थी इस दौरान आरोपी कमलेश भी पुलिस के साथ खड़ा था और कार्रवाई में सहयोग करवा रहा था।

राइफ ल चुरा कर भागा था आरोपी
इस घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कमलेश मार्को छठवीं बटालियन में था जिस ने वर्ष 2019 में वहां से राइफ ल चुराकर भागा था जिसके ऊपर मामला भी संबंधित थाने में दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button