देश

बरही रोड गुरूद्वारे में सजा भव्य दीवान, दिन भर चलता रहा शब्द कीर्तन का सिलसिला, धूमधाम से मनी गुरुनानक जयंती

कटनी, यशभारत। सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी की

Screenshot 20241115 153342 WhatsApp2 1 Screenshot 20241115 153352 WhatsApp2 1जयंती प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज प्रकाश पर्व के रूप में अपार उत्साह एवं उल्लासमय वातावरण में मनाई जा रही है। जयंती के अवसर पर सुबह से ही बरही रोड स्थित गुरूद्वारे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित किया। गुरूद्वारे में दिन-भर शद कीर्तन चलता रहा। यहां आकर्षक एवं सुंदर साज-सज्जा भी की गई थी। प्रकाश पर्व गुरूनानक जयंती के अवसर पर आज दिन भर प्रकाश पर्व की शुभकामनाओं का दौर भी चला। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की। दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद पाया। प्रकाश उत्सव के अवसर पर बरही रोड स्थित गुरूद्वारे में सुबह सेे ही बड़ी संया में लोगों का आना शुरू हो गया था। यहां पहुंचकर सिख समाज के लोगों ने मत्था टेका। इस दौरान शब्द कीर्तन, अरदास, हुकुमनामा एवं प्रसाद वितरण किया गया। इसके पहले प्रकाशोत्सव के अवसर पर शहर में शनिवार को नगर संकीर्तन शोभायात्रा निकाली गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button