जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने लगा ली फांसी : आंवले के पेड़ से लटका मिला शव
जबलपुर, यशभारत। बरगी थाने के सगड़ा में आज शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी जब आंवले के पेड़ में फंदा बनाकर एक बुजुर्ग ने फांसी लगा ली। जब अलसुबह लोगों ने पेड़ से लटकी हुई लाश देखी तो उनका कलेजा मुंह को आ गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
रामकिशन यादव निवासी सगड़ा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके 65 वर्षीय पिता शुक्कू यादव ने घर के पास ही स्थित खेत में आंवले के पेड़ से लटक कर मौत को गले लगा लिया। पीडि़त ने बताया कि उनके पिता बीमर थे जिनका करीब एक वर्ष से इलाज चल रहा था। इसी तनाव में आकर फांसी लगा ली। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।