बरगी में किसान से ठगी : पुराने के बदले संजोए बैैठे था नए हार्वेस्टर के सपने, ठग ने 6 लाख में बेंचकर कमाया मुनाफा
पुलिस ने धार से हार्वेस्टर किया जब्त, शातिर धोखेबाज फरार
जबलपुर, यशभारत। बरगी थाना के बंदरकोला गांव के सरपंच के साथ ठगी करने वाले पंजाब के जालसाज ने धार में भी कारनामा किया था। आरोपी ने बड़ी ही चतुराई से सरपंच का हार्वेस्टर धार में बेच दिया था। बरगी पुलिस ने धार पहुंच कर हार्वेस्टर जब्त कर लिया है। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस ठग को दबोचने लगातार प्रयासरत है।
जानकारी अनुसार बंदरकोला गांव के सरपंच अजय पटेल दो पुराने हावेज़्स्टर बेचकर नया हार्वेस्टर खरीदना चाह रहे थे। जुलाई में उन्होंने संत एग्रो कंपनी में हार्वेस्टर बेचने की सोची थी। कुछ दिन बाद पंजाब निवासी जतिंदर सिंह उनके पास कंपनी कर्मी बनकर पहुंच गया। उसने दोनों पुराने हार्वस्टर और 7 लाख रुपए और देने पर कंपनी से नया हार्वेेस्टर दिलाने का झांसा दिया था। जब पीडि़त ने कंपनी में पता किया तो यह जानकारी लगते ही आवक रह गया कि वहां तो कोई जतिन्दर नाम का कर्मचारी नहीं है। जिसके बाद ही उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला।
नए हार्वेस्टर के संजोते रहा सपने
शातिर ठग जतिंदर एक हार्वेस्टर ले गया था। भरोसा दिया था कि नया हार्वेस्टर घर पहुंचाने के बाद वह दूसरा हार्वेस्टर साथ लेकर जाएगा। सरपंच पटेल कई दिन तक नए हार्वेस्टर के सपने संजोते रहा । दो महीने बाद वे सितंबर में संत एग्रो कंपनी पहुंचे। कंपनी से पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।
यहां भी लगा दी चपत
सरपंच ने मामले की शिकायत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से की। उनके निर्देश पर बरगी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया। जालसाज जतिंदर और हार्वेस्टर की तलाश में जुटी बरगी पुलिस मिले सबूत के आधार पर धार पहुंची। जालसाज ने धार निवासी रवि पाटीदार को सरपंच का हार्वेस्टर 6 लाख रुपये में बेचा था। रवि तक पहुंची पुलिस ने हार्वेस्टर जब्त कर लिया। पुलिस टीम हार्वेस्टर को जबलपुर ले आई। अब पुलिस शातिर ठग को तलाश करने में जुटी है।