बरगी बीएमओ- बरेला बीआरसी लापरवाह:एक रूकेगी पगार, दूसरे की वेतन वृद्धि, कलेक्टर की कार्रवाई
जबलपुर,। कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में बरगी बीएमओ और बरेला बीआरसी लापरवाह साबित हुए हैं। कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना टीकाकरण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। सभी ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण के आंकड़े देखे गए जिसमें बरगी बीएमओ और बरेला बीआरसी के कार्यों में लापरवाही नजर आई। कलेक्टर ने बरगी बीएमओ की पगार रोकने और बरेला बीआरसी की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में अगर लापरवाही की जाएगी तो इसी तरह से कार्रवाई होगी।
50 अधिकारी पहुंचेंगे घर-घर
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नगर निगम क्षेत्र में प्रथम डोज शेष बचे व्यक्तियों को घर-घर जाकर टीका लगाने के लिए 50 स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य अधिकारी बीएलओ के साथ लोगों के घर-घर जाएंगे और सर्वे करेंगे। इसके बाद प्रथम डोज नहीं लगवाने व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा।