जबलपुर। परिवार के साथ बरगी जलाशय घूमने आया एक युवक हादसे का शिकार हो गया। पैर फिसलने के बाद युवक गहरे पानी में गिर गया और देखते ही देखते पानी में लापता हो गया। डेम के पास बंदरकोला नहर में हुए हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया।
हादसे की सूचना पर डॉयल 100 और बरगी थाना की पुलिस एवं स्थानीय गोताखोरोंे ने युवक की तलाश सर्च लाइट के सहारे शुरू कर दी। लेकिन अंधेरा ज्यादा हो जाने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को 6 सितंबर की सुबह से शुरू करने का निर्णय लिया गया।
जानकारी के मुताबिक मंडला निवास भीकमपुर निवासी ओमप्रकाश चौधरी उम्र 23 वर्ष परिवार एवं दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बरगी डेम आए थे। वह दोस्तों के साथ पानी के किनारे खड़े था तभी ओमप्रकाश का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया।
काफी देर तक पानी में तलासने के बाद उसके परिजनों ने डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने नहर में काफी दूर तक ओम प्रकाश चौधरी की तलास की लेकिन वह कहीं नजर नही आया।
गौर चौकी में पदस्थ एसआई का रिश्तेदार है युवक
बताया जा रहा है कि नहर में डूबा युवक ओमप्रकाश गौर चौकी में पदस्थ एक एसआई का रिश्तेदार है। इसी के चलते वह अपने परिजनों को चलते बरगी घूमने आया था।
बताया जा रहा है कि नहर में डूबा युवक ओमप्रकाश गौर चौकी में पदस्थ एक एसआई का रिश्तेदार है। इसी के चलते वह अपने परिजनों को चलते बरगी घूमने आया था।