बरगी डेम में डृूब गया शेर खान: दोस्तों ने नीचे उतरने से मना किया फिर नहीं माना युवक, तालाश जारी
जबलपुर, यशभारत। दोस्तों के साथ बरगी डेम घूमने एक युवक डूब गया। साथ में गए दोस्तों ने उसे नीचे उतरने को मना किया फिर भी युवक नहीं माना। बरगी डेम में डृूबे युवक जानकारी होमगार्डस और पुलिस को दी गई। देर शाम तक युवक की पानी में तालाश जारी थी।
थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे ने बताया कि मक्का नगर गली न. 8 निवासी शेर खान उर्फ शेरू उम्र 30 वर्ष अपने दोस्त मोहसिन, लियाकत अली, आदिल अंसारी एवं इंदरीस के साथ मोटर सायकिल से बरगी डैम घूमने आया था मैकल कैनाल के किनारे शेरखान एवं लियाकत खड़े थे, मोह. इंद्रीस, आदिल एवं मोहसिन पुल के पास खडे होकर गुटका खा रहे थे, शेर खान नहर के किनारे से नीचे उतरने लगा जिसे लियाकत ने मना किया, लेकिन शेर खान नहीं माना और नीचे उतरने लगा, अचानक फिसलने से नहर के पानी मे जा गिरा और डूब गया, सूचना पर पहुंची होमगार्ड की रेस्क्यू टीम की मदद से पानी में डूबे शेर खान उर्फ शेरू की तलाश की जा रही है।