बगावत रोकने पार्षदों की सूची रोकी: इशारा मिलने वाले भर आए फार्म, कुछ इंतजार में बैठे
आखिरी समय पर जारी होगी सूची ताकि बागी न कर पाए विद्रोह, भाजपा-कांग्रेस में मची खींचतान

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव का दंगल जारी है। भाजपा-कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लेकिन जबलपुर में पार्षदों की सूची जारी करने को लेकर खींचतान जारी है। बगावत रोकने भाजपा-कांग्रेस दोनों ने फार्मूला बनाया कि आखिरी समय पर सूची जारी की जाए जिससे असंतुष्ट विद्रोह न कर पाए। हालांकि पार्टी शीर्ष नेताओं से इशारा मिलने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन भर आए लेकिन कुछ अभी भी इशारे के इंतजार में बैठे है।
शाम तक जारी होगी दोनों पार्टियों की सूची
पार्षद सूची को लेकर भाजपा-कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। हालांकि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने शाम तक सूची जारी करने की बात कही है। मालूम हो कि नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख शनिवार 18 जून है। इस वजह से दोनों पार्टियों को शाम तक सूची जारी करना अनिवार्य होगा। इधर उम्मीदवार इस बात को लेकर भी परेशान हो रहे हैं कि नामांकन भरने में जो आर्हताएं लग रही है उन्हें पूरा करने के लिए एक दिन काफी नहीं है अगर शाम को सूची जारी होगी उम्मीदवारों के लिए परेशानी होगी।
79 वार्डों के लिए 91 ने भरा नामांकन
18 जून को उम्मीदवारों के नामांकन भरने की अंतिम तारीख है। अभी 79 वार्डों के लिए 91 पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। सिहोरा, बरेला, कटंगी, सहित अन्य नगर परिषदों में भी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने में अभी तक ज्यादा रूचि नहीं दिखाई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज और कल बड़ी तादद में नामंकन दाखिल होंगे।
सीएम-प्रदेश अध्यक्ष के साथ दाखिल करेंगे नामांकन
शहर में भाजपा व कांग्रेस आज पार्षद प्रत्याशियों की भी घोषणा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक घोषणा करने के बाद सभी पार्षद भी एकत्रित होकर मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के पहले पार्टियां अपना माहौल बना रही हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नाराज कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले सकते हैं। जिसमें जीत का रोडमैप मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।