फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और धोखा:विश्वास जीतकर मिलने बुलाया फिर होटल में धमकाकर किया दुष्कर्म, अब कर रहा ब्लैकमेल
फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और धोखा का मामला सामने आया है। युवक ने सोशल मीडिया पर एक छात्रा से दोस्ती की। आरोपी ने पहले उसका विश्वास जीता और मिलने के लिए होटल में बुलाया। इसके बाद धमकाकर दुष्कर्म किया। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। घटना टेकनपुर शीला होटल में 18 जून की है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है।
हजीरा की PHE कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) छात्रा है। 9 माह पूर्व फेसबुक पर राहुल जाटव निवासी कल्याणी ने उससे दोस्ती की। दोस्ती के बाद उनके बीच बातचीत होने लगी और एक दूसरे से मिलने लगे। जब युवती का विश्वास जीत लिया तो 18 जून को राहुल ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। छात्रा मिलने पहुंची तो राहुल उसे बातचीत के बहाने बाइक से टेकनपुर लेकर पहुंचा और यहां पर शीला होटल में एक रूम में ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। जब छात्रा रोने लगी तो उससे वादा किया कि वह शादी करेगा।
अगले दिन किया इनकार
दुष्कर्म की घटना के एक दिन बाद छात्रा ने उससे शादी के बारे में पूछा तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही धमकाया कि उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद छात्रा मंगलवार को थाना पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।