जबलपुरमध्य प्रदेश

फुहारा के बाद सदर व्यापारी दुकान खोलने को लेकर लामबंद : मदिरा बेचने वालों का व्यापारी करेंगे विरोध

अब पूरे शहर में शराब दुकानों के सामने जबलपुर चेंबर आॅफ कॉमर्स करेगी धरना-प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं में हुई तीखी झड़प

जबलपुर,यशभारत। 1 जून से जबलपुर अनलॉक तो हो गया है, परंतु कोरोना गाइडलाइन के अनुसार जिन दुकानों को खोलने का आदेश नहीं हैं, उसको लेकर शहर के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। जिसके चलते आज बुधवार की सुुबह सदर शराब दुकान के सामने व्यापारियों ने एकत्रित होकर पुलिस-प्रशासन का खुलकर विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान गाइडलाइन के पालन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस के बाद झड़प हो गयी।

WhatsApp Image 2021 06 02 at 13.03.45 1
मालूम हो कि मंगलवार को फुहारा में कपड़ा व सराफा व्यापारियों ने दुकान खोलने की जिद लेकर विरोध किया था। इसके बाद आज बुधवार को सदर में भी दुकान खोलने को लेकर व्यापारी लामबंद हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। जबलपुर चेंबर आॅफ कॉमर्स के चेयरमैन प्रेम दुबे व पदाधिकारियों ने सदर व्यापारियों का समर्थन किया। साथ ही दुकानें खोलने के लिए प्रशासन से अपील की। इधर इसकी जानकारी जब केंट उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे को लगी तो वह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों का समर्थन किया। इसी दौरान कांग्रेस नेता और व्यापारियों ने क्षेत्र की शराब दुकान के सामने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया।

WhatsApp Image 2021 06 02 at 13.03.45 2

जबलपुर चेंबर आॅफ कॉमर्स ने किया विरोध
जबलपुर चेंबर आॅफ कॉमर्स के चेयरमैन प्रेम दुबे का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए शराब दुकानें खोल दी गई हैं, लेकिन अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। इसकी वजह से व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पक्षपात रवैये को लेकर जबलपुर चेंबर आॅफ कॉमर्स अब शहर की समस्त मदिरा दुकानों के सामने धरना-प्रदर्शन कर, विरोध जताएगा।

WhatsApp Image 2021 06 02 at 13.03.45 4

व्यापारियों को दी समझाइश
वहीं व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद सदर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों के बीच बहस हुई है, मेरी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई। व्यापारियों की बात को हमने प्रभारी मंत्री तक पहुंचा दी हैं। जल्द ही इसमें कोई सकारात्मक निर्णय होगा।

WhatsApp Image 2021 06 02 at 13.03.45 5

व्यापारी धैर्य रखें, गाइडलाइन के अनुसार ही खुलेंगी दुकानें
व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाइश दी। इस दौरान व्यापारियों का कहना है कि गाइडलाइन के अनुसार जो दुकानें बंद है, वह सामान्य दिनों की भांति ही खोली जाएं। लेकिन पुलिस ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि व्यापारी धैर्य रखें, जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button