फर्जी दस्तावेजों पर होगी कड़ी कार्रवाई, दलालों के साथ-साथ बाबूओ की मिलिभगत हुई तो सीधे एफ आई आर

जबलपुर यश भारत। रणजी तहसील में एमपी ऑनलाइन संचालक के द्वारा बनाए जा रहे फर्जी जाति प्रमाण पत्रों का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने विशेष रूप से कहा कि जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट पर तगड़ी कार्यवाही करे। फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी आदेश पर तत्काल एफआईआर दर्ज होगी। शासकीय प्रक्रिया में जहां कहीं भी फर्जी कागजात मिले तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच करें, यदि फर्जी है तो इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करें।
पूर्व में भी आ चुके हैं मामले सामने
इसके पूर्व भी जिले में फर्जी रजिस्ट्री गलत तरीके से नामांतरण फर्जी वसीयतनामा और लोन के लिए फर्जी कागजात के मामले सामने आए हैं जिसमें दलालों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट और तहसील के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध थी जिसके चलते कलेक्टर द्वारा ठोस कार्यवाही की बात कही गई है। इन सभी मामलों को देखते हुए कलेक्टर द्वारा दस्तावेजों को बारीकी से देखने और फर्जी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं
हेल्पलाइन प्रकरणों में नहीं मिल रही राहत
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की पेंडेंसी जिले में लगातार बनी हुई है जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैठक के दौरान कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें और उनका निराकरण करें। प्रकरणों के निराकरण से जिले की रैंकिंग में सुधार होगी। इस दौरान कलेक्टर ने एक-एक प्रकरणों की समीक्षा कर उनके निराकरण के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार फील्ड विजिट करें और अपने-अपने कार्य को देखें।