जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

प्रेस फोटोग्राफर आशीष लारिया, पत्रकार विजय परिहार का निधन

पत्रकार जगत में शोक की लहर

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

 

जबलपुर, यशभारत। प्रेस फोटोग्राफर आशीष लारिया और पत्रकार विजय परिहार की ह्दृयगति रूक जाने से निधन हो गया। दोनों के आकिस्मक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। बलदेवबाग निवासी प्रेस फोटोग्राफर आशीष लारिया को मंगलवार को हार्ट अटैक आया और जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया परंतु डॉक्टर परीक्षण के बाद आशीष को मृत घोषित कर दिया गया। अंतिम संस्कार रानीताल मुक्तिधाम में किया गया। नगर के युवा पत्रकार नरसिंह मंदिर निवासी विजय सिंह परिहार का दुखद निधन हो गया। वे गत दिवस किसी कार्यवश संभागीय जनसंपर्क कार्यालय गए थे जहां अचानक पक्षाघात होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया । चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बाद भी उनकी जीवन रक्षा न हो सकी और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे स्व.परिहार ने जबलपुर के विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दीं। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ मप्र से वे शुरू से जुड़े थे एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहे। उनका अंतिम संस्कार अपरान्ह हाथीताल मुक्तिधाम में किया गया।

उनके निधन की खबर से नगर का पत्रकार जगत स्तब्ध रह गया।

Related Articles

Back to top button