प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रोजगार मेले को संबोधित किया-जबलपुर में सम्पन्न रोजगार मेले में 237 उम्मीदवारों को सौंपे गए नयुक्ति पत्र
जबलपुर यशभारत।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय रोजगार मेले को संबोधित किया। उन्होंने विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान 45 स्थानों को वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले से जोड़ा गया।वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बैसाखी के शुभ अवसर पर बधाई दी। उन्होंने नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार, एक विकसित भारत के संकल्प की प्राप्ति के लिए युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश
डाला कि असम और उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक, सरकारी भर्ती की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला देश के युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने भारतीय रेलवे का उल्लेख किया और यह बताया कि 2014 से पहले के सात दशकों के दौरान जहां केवल 20,000 किलोमीटर रेल लाइनों का ही विद्युतीकरण हुआ था, वहीं पिछले 9 सालों के दौरान 40,000 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है। मेट्रो रेल लाइन बिछाने का काम 2014 से पहले 600 मीटर प्रति माह था जो आज बढ़कर 6 किलोमीटर प्रति माह हो गया है। गैस नेटवर्क देश के 70 से कम जिलों तक ही सीमित था, लेकिन आज यह नेटवर्क 630 जिलों तक पहुंच गया । जबलपुर में आयोजित रोजगार मेले में माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा कुल 237 नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए इसमें से 207 रेलकर्मी शामिल थे। मंत्री ने नवनियुक्त सभी कर्मियों को बधाई दी। इस अवसर पर लोकसभा सांसद राकेश सिंह एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। रेल प्रशासन की तरफ से पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस. के. अलबेला, मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को पमरे मुख्यालय प्रमुख मुख्य अधिकारियों एवं मण्डल के वरिष्ठ मण्डल अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्मिक विभाग निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए सफल बनाया।