जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश के 70 शिक्षकों की टीम पांच दिनों तक सिंगापुर के विभिन्न स्कूलों, प्रशिक्षण केन्द्रों में जाकर  लेगी प्रशिक्षण  : टीचिंग और लर्निग स्किल्स ट्रिप के लिए शिक्षक सिंगापुर रवाना

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

नैनपुर lनैनपुर ब्लाक के माध्यमिक शाला सगोनिया में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक अमरसिंह चंदेला का चयन प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 21 वीं सदी की टीचिंग और लर्निग स्किल्स इन क्लास रूम प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर ट्रिप के लिए किया गया है, जिससे नैनपुर ब्लाक ही नहीं जिले के शिक्षक समुदाय भी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वर्तमान समय में सिंगापुर का शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर काफी उन्नत और विश्व प्रसिद्ध है। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 70 शिक्षकों की टीम पांच दिनों तक सिंगापुर के विभिन्न स्कूलों, प्रशिक्षण केन्द्रों में जाकर शिक्षण की आधुनिक तकनीकी एवं गतिविधियों का अवलोकन कर आत्मसात करेंगे। वहां की शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार में किए गए प्रयोगों और नवाचारों का विश्लेषण कर उसे मध्यप्रदेश के विद्यालयों में लागू करने के उपायों के बारे में अध्ययन करेंगे, जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के स्तर एवं शैक्षिक गतिविधियों में व्यापक सुधार किया जा सके।

बीआरसीसी एवं शिक्षकों ने पुष्पहार पहनाकर किया रवाना

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह चंदेला की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के ब्लाक एवं जिला पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की। नैनपुर रेलवे स्टेशन में नैनपुर बीआरसीसी विजेंद्रधर द्विवेदी, एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, मनीष कटकवार, नफीस खान, उमाशंकर तिवारी, लक्ष्मण धुर्वे, आरती पटेल, लोकेश चंदेला, सूर्यांश चंदेला ने पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंट कर अमरसिंह चंदेला को भोपाल के लिए रवाना किया। इसी तरह पिंडरई रेलवे स्टेशन पर अहमद मंसूरी, दिलीप जैन, विनोद राजपूत, बहादुर सिंह राजपूत, भारत गुमास्ता, मुकेश कुमार सोलंकी ने भी पुष्पहारों से चंदेला को विदाई दी। अमरसिंह चंदेला की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डीके सिंगौर, जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी, प्रांतीय आईटी सेल उपाध्यक्ष रश्मि मरावी, अर्चना गुमास्ता, सरिता सिंह, अनुपमा तिवारी, अर्चना चंदेला, जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, अजय मरावी, गंगाराम यादव, प्रदीप पटेल, सुरजीत पटेल, मुरली मनोहर कौशल, विजेंद्र वरकड़े, हरिओम सिरोठिया, कृष्ण कुमार चौहान, बीईओ सुभाष चतुर्वेदी, जनशिक्षक भागवत सिंगौर, ब्रज गोविंद परस्ते, संकुल प्राचार्य कौशल्या नेटी ने शुभकामनाएं देते हुए मंगलमयी यात्रा की कामना की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu