प्रतिबंध के बावजूद नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर – जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद नरवाई जलाने के मामले में सिहोरा तहसील के अंतर्गत मझगंवा थाने में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है ।
एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के अनुसार यह मामला मझगंवा राजस्व निरीक्षक मंडल मझगंवा के ग्राम नुंजी का है । कल गुरुवार 11 नवम्बर को दोपहर जब वे स्वामित्व अभियान के तहत चल रहे आबादी भूमि के सर्वे कार्य का निरीक्षण करने ग्रामीण क्षेत्र के प्रवास पर थे, उसी दौरान शाम ग्राम नुंजी में नरवाई जलती हुई दिखाई दी । पूछताछ करने पर बताया गया कि खसरा नम्बर 52 की करीब 0.94 हेक्टेयर कृषि भूमि पर रोहित पटेल पिता देवेंद्र पटेल द्वारा नरवाई जलाई जा रही है । जबकि यह कृषि भूमि शासकीय अभिलेख में देवेंद्र पिता श्यामलाल पटेल के नाम दर्ज है ।
एसडीएम सिहोरा के मुताबिक उन्होंने इस मामले में पटवारी अभिलाषा पाठक को आरोपी रोहित पटेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये । पटवारी की सूचना पर मझगंवा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन कर नरवाई जलाने पर कल गुरुवार की शाम को ही रोहित पटेल पिता देवेंद्र पटेल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।